दौसा में डीसी बैरवा के नामांकन की सभा में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने किरोड़ी मीणा पर निशाना साधा। डोटासरा ने कहा- भवानी को रुठाकर जगमोहन जी के लिए बैठे थे क्या किरोड़ी जी। कहां गई वो बातें- एसआई भर्ती निरस्त कर दो, भ्रष्टाचार को मिटा दो।डोटासरा ने कहा- ऐसे लोगों से सावधान रहना पड़ेगा, जो अपने भाषण में ये कहता हो अगर मैं ले लूं, भाई ले लें, पत्नी ले लें, मुरारी ले लें तो फिर इस पत्थर तोड़ने वाले का नंबर कब आएगा। बाबा, अब पत्थर तोड़ने वाले का नंबर डीसी बैरवा के रूप में आएगा।विधानसभा उपचुनावों को लेकर आज नामांकन का अंतिम दिन है। आज बीजेपी-कांग्रेस के प्रत्याशी अपना नामांकन दाखिल कर रहे हैं। नामांकन के बाद आयोजित होने वाली नामांकन सभाओं को बीजेपी-कांग्रेस के बड़े नेता संबोधित करेंगे। दौसा में पूर्व सीएम गहलोत ने कहा- किरोड़ी मीण को आप जानते हो, उनकी फितरत में कैसी राजनीति है। उनका काम और बात करने का क्या तरीका है। अफवाह फैलाने में उनकी मास्टरी है और उसी ढंग से बात का बतंगड़ बना देते हैं। नॉन इशू को इशू बनाना राजस्थान में किसी से सीखना है तो वह किरोड़ी मीणा जी से सीखें। अनावश्यक माहौल खराब कर देते हैं ये उनकी मास्टरी है। किरोड़ी के इस्तीफे पर तंज कसते हुए गहलोत ने कहा- अभी तक इस्तीफा मंजूर नहीं हुआ है। जहां तक मुझे पता है हिंदुस्तान के इतिहास में ऐसा इस्तीफा नहीं हुआ। इस्तीफा दे भी दिया, कैबिनेट मीटिंग में जा भी रहे हो और उसे मंजूर भी नहीं करवा रहे हैं। ऐसी हरकतें करते हैं, उन्हें हम क्या कहेंगे।गहलोत ने कहा- 11 महीने में क्या हालात बना दिए हैं। उन्होंने अपने सर्कस वाले बयान का जिक्र करते हुए कहा- एक बार मेरे मुंह से निकल गया कि ये सरकार नहीं सर्कस है। 5-7 मंत्रियों ने मुझ पर अटैक किए। मेरी भावाना ऐसी नहीं थी। ये सर्कस की तरह ही है, जैसे- आपके किरोड़ी मीणा जी है, आपस में धमकियां दे रहे हैं। विधायक मंत्री के लिए कह रहा है कि मुख्यमंत्री जी इन्हें सलाह दो। आप दिल्ली से जयपुर के बीच अप-डाउन कर रहे हैं।