राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की ओर से राजस्व अधिकारी (RO) ग्रेड-2 और अधिशाषी अधिकारी (EO) ग्रेड-4 भर्ती परीक्षा 2022 को रद्द कर दिया गया है। अब आरपीएससी की ओर से दोबारा एग्जाम करवाया जाएगा। एसओजी की ओर से दी रिपोर्ट पर आरपीएससी ने माना कि भर्ती परीक्षा में नकल हुई थी।आरपीएससी के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया- आयोग ने 14 मई 2023 को 111 पदों के लिए ईओ और आरओ भर्ती परीक्षा में 1 लाख 96 हजार 483 कैंडिडेट शामिल हुए थे। पात्रता जांच और दस्तावेज सत्यापन के लिए जारी लिस्ट में कुल 311 अभ्यर्थी शामिल थे।मेहता ने बताया कि 4 मई 2023 को ही नया शहर पुलिस थाना बीकानेर में मामला दर्ज होने के बाद 8 अगस्त 2023 को चालान पेश हुआ था। चालान में बताया गया कि परीक्षा सेंटर्स पर अत्यधिक इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के माध्यम से नकल हुई थी।