फिल्म अभिनेता सलमान खान एक बार फिर बिश्नोई समाज के निशाने पर है. सलमान खान के पिता सलीम खान द्वारा हाल ही में दिए बयान के बाद समाज में गुस्सा है. दरअसल, पिछले दिनों सलमान के पिता सलीम खान ने सलमान को निर्दोष बताया था. सलीम खान के बयान के बाद बिश्नोई समाज की अलग-अलग प्रतिक्रियाए सामने आ रही है. इसी के चलते गुरुवार 25 अक्टूबर को जोधपुर जिले के काकानी में सलमान खान का पूतला फूंका गया. साथ ही सलमान को फांसी देने की मांग की गई. बिश्नोई धर्म स्थापना दिवस के अवसर पर समाज के लोग अलग-अलग जगह पर इकठ्ठे हुए थे. इसी दौरान उन्होंने सलमान खान का विरोध किया. साथ ही चेतावनी दी कि अगर सलमान ने माफी नहीं मांगी तो आगामी दिनों में सलमान खान और सलीम खान के खिलाफ रणनीति के तहत सनातन हिंदू समाज की ओर से आंदोलन छेड़ा जाएगा. बिश्नोई समाज के सदस्य का कहना है कि सलमान खान का पिता दावा करता है कि उनके बेटे ने शिकार नही किया तो वह यहां आया क्यों? हम बिश्नोई है ऐसे ही किसी को बदनाम नहीं करते. 26 वर्ष पहले जब मुकदमा दर्ज करवाया, तब बिश्नोई समाज के तत्कालीन विधायक सहित कई गणमान्य लोग शामिल थे. इस तरह से झूठे बयान देकर भ्रमित नही कर सकते.