वॉट्सऐप पर मैसेज भेजने से पहले मोबाइल नंबर सेव करना बड़ा झंझट का काम है। अगर किसी अनजान व्यक्ति के पास मैसेज करना हो तो और भी दिक्कत होती है। हालांकि कुछ ऐसे तरीके हैं जिनकी मदद से आप वॉट्सऐप पर बिना मोबाइल नंबर सेव किए ही किसी को भी मैसेज भेज सकते हैं। ऐसा करके आपको बार-बार नंबर सेव करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

 पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप का इस्तेमाल दुनियाभर में करोड़ों लोग करते हैं। यूजर्स के एक्सपीरियंस को मजेदार बनाने के लिए वॉट्सऐप कई ऐसे फीचर्स की पेशकश करता है, जिनके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता। जैसे अगर आपको किसी के पास मैसेज भेजना हो तो पहले नंबर सेव करना जरूरी है। हालांकि, यह काम बिना मोबाइल नंबर सेव किए भी किया जा सकता है और वह भी एक नहीं बल्कि कई तरीकों से। अगर आप भी बिना नंबर सेव किए किसी के पास मैसेज भेजना चाहते हैं, तो यहां ऐसा करने के 4 तरीके बता रहे हैं।

वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने के चार तरीके।

WA.me लिंक के जरिये

वॉट्सऐप पर बिना नंबर सेव किए मैसेज भेजने का पहला तरीका है कि आप WA.me लिंक की मदद से मैसेज भेजें। इसके लिए आपको (https://wa.me/phonenumber) यूआरएल का इस्तेमाल करना है और फोन नंबर की जगह पर कंट्री कोड के साथ वह मोबाइल नंबर टाइप करना है। जिस पर मैसेज भेजना चाहते हैं। इसके बाद इसे क्रोम पर सर्च करना है और चैट पर क्लिक करना है। अब इस नंबर का चैट बॉक्स खुल जाएगा और आप आसानी से चैट कर पाएंगे।