कनाडा में भारत के हाई कमिश्नर रहे संजय कुमार वर्मा ने गुरुवार को कहा कि कनाडा ने भारत को धोखा दिया है। उन्होंने कहा कि कनाडा ने निज्जर की हत्या मामले में भारत को कोई भी सबूत नहीं दिया था। उन्होंने कि कनाडा ने भारत पर निज्जर हत्या मामले में जो आरोप लगाए थे, वो वोट बैंक की राजनीति से प्रेरित थे।संजय कुमार वर्मा को हाल ही में केंद्र सरकार ने सुरक्षा कारणों के चलते कनाडा से वापस बुला लिया था। न्यूज एजेंसी ANI को दिए इंटरव्यू में वर्मा ने कहा कि भारत एक जिम्मेदार लोकतंत्र होने के नाते किसी देश के आंतरिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करता है।उन्होंने बताया, कई खालिस्तानी आतंकी कनाडा के नागरिक हैं, जिनका राजनीतिक प्रभाव है। ये खालिस्तानी आतंकी भारत और कनाडा संबंधों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। वर्मा के मुताबिक ये आतंकी राजनीतिक दलों पर अपनी राय थोपते हैं। हाईकमीशनर वर्मा ने निज्जर की हत्या को लेकर उन पर लगाए आरोपों पर भी अपनी बात रखी। वर्मा ने इसे काफी दर्दनाक बताया। उन्होंने कहा-मैं वहां दोनों देशों के संबंधों को और बेहतर बनाने गया था। लेकिन मुझ पर आरोप लगाए गए, वो भी ऐसे गंदे आरोप जो मेरे देश की छवि को खराब कर सकते थे।वर्मा ने इस बात पर दुख जताया कि उन्हें जिस काम के लिए भेजा गया था, वो उसे पूरा नहीं कर पाए। उन्होंने कहा कि अगर मेरे देश के हितों को नुकसान पहुंचता है, तो मेरा कर्तव्य है कि मैं उनकी रक्षा करूं।