निरोगी जीवन के लिए आयुर्वेद को  अपनाएं आमजन
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर मेगा स्वर्ण प्राशन शिविर का हुआ आयोजन
बूंदी। जिला आयुर्वेद चिकित्सालय में राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस पर मेगा स्वर्णप्राशन शिविर का आयोजन कर जन्म से 16 वर्ष तक के बच्चों की इम्यूनिटी आईक्यू लेवल बढ़ाने तथा सर्वांगीण विकास के लिए स्वर्णप्राशन आयुर्वेदिक इम्यूनाइजेशन औषधि पिलाई गई। इस अवसर पर नगर परिषद सभापति सरोज अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शमां, आयुर्वेद उपनिदेशक डॉ मालती पारीक, जिला आयुर्वेद चिकित्सालय प्रभारी डॉ सुनील कुशवाह, डॉ विजेंद्र मीणा, रोटरी क्लब अध्यक्ष महेश पटौदी, आरोग्य समिति के चंद्रप्रकाश सेठी ध्रुव व्यास समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे।
डॉ मालती पारीक ने महिला सशक्तिकरण के लिए आयुर्वेद की भूमिका के बारे में व्याख्यान दिया। सभापति सरोज अग्रवाल ने आमजन को स्वस्थ रखने के लिए जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा संचालित अभियानों नवाचारों को सराहा तथा निरोगी जीवन के लिए आमजन से आयुर्वेद को अपनाने की अपील की। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमा शर्मा ने बताया कि जिला आयुर्वेद चिकित्सालय द्वारा नियमित संचालित स्वर्णप्राशन महाभियान, इम्यूनिटी काढ़ा वितरण शिविर महाभियान, मेडिकोट्यूरिज्म, योग फोर निरोगी बूंदी स्वास्थ्य महाभियान आदि नवाचारों से आमजन को काफी राहत मिल रही है।