स्वच्छता की आदतों को आत्मसात कर हम जिम्मेदार नागरिक बनें - तिवारी
नाटक व नृत्य की प्रस्तुतियों से बालकों ने दिया स्वच्छ भारत का दिया संदेश
बून्दी। भारत स्काउट गाइड एवं पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय द्वारा नेशनल ग्रीन कोर योजना अंतर्गत संचालित इको क्लब द्वारा गुरुवार को शहर के गुरुनानक कॉलोनी स्थित आर्केडिया एकेडमी प्रांगण में स्वच्छता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया एवं राष्ट्रीय स्तर पर गोल्डन एरो पुरस्कार प्राप्त करने वाले नन्हे स्काउट्स का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर अभियान से जुड़े अनुसंधानकर्ता एवं संगठन के स्थानीय संघ संयुक्त सचिव डॉ सर्वेश तिवारी मुख्य अतिथि रहे। आयोजन में संस्था प्रधान ग्रुप लीडर शिल्पा भार्गव, प्रबंधक सीमा सिंह एवं कब मास्टर निर्मला गौड सहित श्रीराम वाजपेई रोवर क्रू के राज्यपाल सम्मानित रोवर आतिश वर्मा एवं मोहित वर्मा मुख्य वक्ता रहे। कार्यशाला में नाटक नुक्कड़ नाटक एवं नृत्य नाटिका के माध्यम से संभागियों ने स्वच्छता का संदेश दिया।


मुख्य अतिथि के रूप में  जिला स्वच्छता अवार्ड से सम्मानित डॉ सर्वेश तिवारी ने स्वच्छ भारत अभियान की जानकारी देते हुए कहा कि बिगड़ते पर्यावरण संतुलन और स्वास्थ्य के खतरों के मद्देनजर हमें स्वच्छता के प्रति प्रत्येक व्यक्ति को लामबद्ध करना बेहद जरूरी है। उन्होंने स्वच्छता की शपथ के साथ संभागियों का आह्वान किया कि हम स्वच्छता की आदतों को दैनिक जीवन में आत्मसात कर जिम्मेदार नागरिक बनें।
प्रस्तुतियों ने किया स्वच्छता हेतु प्रेरित
स्वच्छता की जरूरत पर नुक्कड़ नाटक  द्वारा जयवर्धन सिंह, वैभव पंचोली, आरव गौतम, नव्या स्वामी, अनन्या गौतम, वैष्णवी राठौर, लक्षिता श्रृंगी, आरव श्रृंगी तथा संवाद  प्रस्तुति कार्यक्रम द्वारा निमित जैन, काविश बुलीवाल, विदुषी, जीविशा माहेश्वरी ने स्वच्छता का महत्व बताया। वहीं अभियान पर जागृति नृत्य नाटिका स्वच्छता की जोत जागी  रे की भव्य प्रस्तुति द्वारा द्वारा  मेधांवी, मितांश, पदमजा, निधी, आरव श्रृंगी, अथर्व, दक्ष, नारवी, राघवी, वत्सल व संध्या ने गंदगी के खतरों से आगाह किया।


छः कब बालकों को मिला राष्ट्रीय गोल्डन एरो अवॉर्ड  
राष्ट्रीय मुख्यालय द्वारा नेशनल चीफ कमिश्नर द्वारा आर्केडिया एकेडमी के 10 वर्ष से छोटी उम्र के कबिंग शाखा के छः बालकों को इस वर्ग के सर्वोच्च राष्ट्रीय गोल्डन एरो स्वर्ण पंख अवार्ड हेतु चयनित किया गया इनको कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि तिवारी ने प्रमाण पत्र व पुरस्कार देकर सम्मानित किया। स्वच्छता नवाचार कार्य हेतु नन्हे बालक आभास को भी सम्मानित किया गया। प्रबंधक सीमा सिंह ने अतिथियों का अभिनंदन किया। प्रभारी निर्मल गॉड ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। संस्था प्रधान शिल्पा भार्गव ने आभार प्रकट किया। संचालन अध्यापिका सलोनी श्रृंगी ने किया।
कार्यशाला में निर्मला गोड, अंजलि घुसर, उषा सोनी, माया महावर, नेहा परवीन, अमिता शर्मा,  हर्षवंती मेडतवाल, सलोनी श्रृंगी, भावना मेवाड़ा, पूजा निर्वाण एवं शिवानी सक्सेना ने वार्ता द्वारा संभागियों को स्वच्छ एवं स्वस्थ आदतों के प्रति जागरूक किया।