अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस रेल्वेज राजस्थान जयपुर भूपेन्द्र शाहू (आईपीएस), महानिरीक्षक पुलिस रेल्वेज राजस्थान जयपुर एचजी राघवेन्द्र सुहासा (आईपीएस), पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर राममूर्ति जोशी (आईपीएस), नरेश कुमार शर्मा (आरपीएस) अति. पुलिस अधीक्षक जीआरपी अजमेर एवं चांदमल सिंगारिया (आरपीएस) पुलिस उपाधीक्षक जीआरपी वृत कोटा व नवीन कुमार मण्डल सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ कोटा व पीके मीना सहायक सुरक्षा आयुक्त आरपीएफ मण्डल कोटा के निकटतम सुपरविजन में रेल्वे स्टेशनों व ट्रेनो से होने वाली मादक पदार्थो की तस्करी की रोकथाम करने के आदेश फरमाने पर मन् थानाधिकारी संतोष कुमार शर्मा पु.नि. व बचनदेव आईपीएफ आरपीएफ पोस्ट कोटा द्वारा जीआरपी व आरपीएफ स्टाफ को ट्रेनों में सघन चैकिंग करने के निर्देश दिये गये थे। जिसपर आरपीएफ पोस्ट कोटा द्वारा अभियुक्त दिलशेर खान (37) पुत्र अब्दुल सलाम खान निवासी बटवारों का मौहल्ला गली पहाड़ियां पुरानी टाँक पुलिस थाना पुरानी टोंक जिला टाँक राज० को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
घटना विवरणः- दिनांक 01.10.2024 को ट्रेन शालीमार उदयपुरसिटी एक्सप्रेस नं. 20972 में आरपीएफ एस्कोर्ट पार्टी इंचार्ज धर्मवीर सिंह प्रधान आरक्षक मय हमराही एस्कोर्ट पार्टी ओम प्रकाश नायक प्रधान आरक्षक, बलराम आरक्षक एवं हरीओम आरक्षक आरपीएफ पोस्ट बारां के रेल्वे स्टेशन बारां से कोटा के बीच में एस्कोर्ट के दौरान रेल स्वशन कोटा पर शख्स दिलशेर खान पुत्र अब्दुल सलाम खान संदिग्ध अवस्था में मिलने पर शख्स के कब्जेशुदा पीट्ठू बैग के आरपीएफ पोस्ट कोटा पर लाकर पेश करने पर सुमित रघुवंशी उप निरीक्षक आरपीएफ पोस्ट कोटा द्वारा तलाशी लेने पर शख्स के कब्जेशुदा पीट्टू बैग में अवैध मादक पदार्थ गांजा मिलने पर अभियुक्त के कब्जे में मिले अवैध मादक पदार्थ गांजा का तौल किया गया तो 7 किलो 350 ग्राम मय बारदाना के हुआ। जिसपर उप निरीक्षक द्वारा नियमानुसार जरिये फर्द जब्ती के जब्त कर सिल मोहर कर कब्जा पुलिस लिया गया एवं अभियुक्त दिलशेर खान को अपराध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया। अभियुक्त दिलशेर खान को पेश कर कानूनी कार्यवाही हेतू लिखित रिपोर्ट पेश की, जिसपर मुकदमा नं0 429/2024, धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में दर्ज कर उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार तफ्तीश मुकेश चन्द उ०नि०/थानाधिकारी, जीआरपी थाना सवाई माधोपुर के जिम्मे किया गया। अभियुक्त को माननीय न्यायालय में पेश किया जाकर पीसी रिमाण्ड हांसिल किया गया है एवं अभियुक्त से प्रकरण हाजा में अवैध मादक पदार्थ की तस्करी में शरीक अन्य अभियुक्तगणों के संबंध में गहनता से अनुसंधान जारी है।