राजस्थान पंचायतीराज एवं माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला स्तरीय शिक्षक अधिवेशन कल

बूंदी का जिला शैक्षिक अधिवेशन   राजकीय महाविद्यालय के सामने देवपुरा में आयोजित होगा प्रांतीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामप्रताप मीणा ने बताया शैक्षिक अधिवेशन में शिक्षको की विभिन्न मांगो पर विचार विमर्श कर न्यायोचित मांगो का मांग पत्र तैयार कर सरकार को भेजा जायेगा,कापरेन से उपशाखा संगठन के लगभग दो सो से अधिक शिक्षक साथी बून्दी अधिवेशन में भाग लेंगे