वृंदावन बगीची में भागवत कथा पुराण का हर रोज वाचन किया जा रहा है।

आयोजन समिति सदस्य धर्मेंद्र दवे ने बताया कि व्यास पीठ सनातन महाराज द्वारा एक लाख ग्यारह हजार एक सौ ग्यारह की संख्या में नंदी के पालन पोषण के उद्देश्य से सर्व हिन्दू समाज श्री मद भागवत कथा आयोजन समिति द्वारा वृंदावन बगीची बालोतरा में हर रोज श्री सनातन महाराज के श्री मुख से कथा का वाचन किया जा रहा है।कथा के चतुर्थ दिवस पर महाराज द्वारा नरसिंह अवतार, वामन अवतार व भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बारे में भक्त गणो को अवगत करवाया गया।

व्यास पीठ ने कहा कि जब जब पृथ्वी पर पापाचार अत्याचार बढ़ा है भगवान ने अवतार लेकर पापियों का सर्वनाश किया है।

उन्होंने भक्त प्रहलाद व हरिणकश्यप संवाद व राजा बलि व वामन भगवान के संवाद के बारे में अवगत करवाकर कहा कि जब आदमी का अहंकार व अत्याचार बढ़ता है तो उसका सर्वनाश भगवान स्वंय अवतार लेके करते है।

कथा पुराण के अंतर्गत वामन अवतार व भगवान कृष्ण के जन्म को नाटक मंचन द्वारा बताया गया जिसमें भक्त गण सुमधुर संगीत मय भक्ति से ओतप्रोत हुए।

कथा के चतुर्थ दिवस पर गौ भक्त अयोध्या प्रसाद अग्रवाल द्वारा एक लाख ग्यारह हजार का गौशाला में सहयोग किया गया व प्रसादी हरी स्वीट होम द्वारा रखी गई।

आरती सहयोगी कृष्णा सेवा संस्थान व भवानी शंकर गौड़ परिवार रहे।

इस अवसर पर उत्तमसिंह राजपुरोहित, पुरुषोतम गोयल, पृथ्वीराज दवे,सुरेन्द्र दवे, भंवर लाल दवे, विजय व्यास,देवीलाल गौड़, खेताराम गौड़, मांगीलाल गौड़, अरुण गौड़,निर्मला शर्मा, नैना दवे, निताशा दवे,ममता दवे, पिंकी दवे, कमलेश सोनी, बद्रीलाल भाटिया, भरत सेन सहित सैकड़ो की संख्या में मातृ शक्ति व भक्त गण उपस्थित रहे।