जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक गुरुवार को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.ओपी सामर की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में मौसमी बीमारियों की रोकथाम तथा आमजन को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवान के निर्देश दिए गए।
उन्होंने निर्देश दिए कि प्रस्तावित पीएचसी के लिए भूमि चयन कर प्रस्ताव भिजवाएं, ताकि भूमि का आवंटन करवाया जा सके। मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इसमें प्रगति लाई जाए। साथ ही योजना के तहत जारी टीआईडी नम्बर के भुगतान की स्थिति की जानकारी लेकर लंबित प्रकरणों का निस्तारण किया जाए।
उन्होंने निर्देश दिए कि किसी क्षेत्र में डेंगू पॉजिटिव पाए जाने की स्थिति में प्रभावित क्षेत्र में फोगिंग और और एंटीलार्वा गतिविधियां अधिक से अधिक करवाई जाए। इसके अलावा अन्य जल जमाव वाले क्षेत्रों में नियमित रूप से यह गतिविधियां हो, इसकी सुनिश्चितता की जाए।