जिला प्रभारी सचिव कुंजीलाल मीणा ने गुरूवार को सर्किट हाउस में बजट घोष्णाओं के क्रियान्‍वयन तथा विभिन्‍न विभागों द्वारा संचालित कार्यक्रमों एवं योजनाओं की प्रगति समीक्षा कर अधिकारियों को आवश्‍यक दिशा निर्देश दिए।

           जिला प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि राज्य सरकार की मंशा अनुरूप घोषणाओं की अतिशीघ्र क्रियान्विती सुनिश्चित की जाए। जिला व उपखंड स्तरीय अधिकारी घोषणाओं के क्रियान्वयन को लेकर गंभीर रहें। उन्‍होंने जिले से संबंधित सभी घोषणाओं की विभागवार समीक्षा की और प्रत्येक घोषणा की स्थिति के बारे में जाना। प्रत्येक घोषणा के क्रियान्वयन को नियमित फॉलो किया जाए।

जिला प्रभारी सचिव ने निर्देश दिए कि खटकड गांव में मेज नदी पर पुलिया, नमाना-गादेगाल सड़क व बरधा बांध तक जाने वाली सड़क, केशवरायपाटन में केशव मंदिर के जीर्णोद्धार तथा ठीकरिया कला में पु‍ल निर्माण के कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि इन कार्यो को गति प्रदान कर शीघ्र पूरा करवाया जाए। मुख्‍यमंत्री जल स्‍वावलंबन अभियान की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एनीकट व मेडबंदी के कार्यों में प्रगति लाई जाए।