दिव्यांगजन शिविर में दूरदराज इलाकों से पहुंचे दिव्यांगजन

940 दिव्यांगों ने कराया पंजीकरण, 22 दिव्यांग पेंशन जारी

बाड़मेर, 24 अक्टूबर। दिव्यांगजनों के सशक्तिकरण के लिए नवो बाड़मेर समन्वित प्रयास-सशक्त समाज अभियान के तहत रामसर में आयोजित दिव्यांगजन शिविर सैकड़ो दिव्यांगजनों के लिए वरदान साबित हुआ। चिकित्सा विभाग की ओर से 274 पात्र व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए गए। इस दौरान विभिन्न जन प्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

 रामसर पंचायत समिति परिसर में आयोजित दिव्यांगजन शिविर के दौरान उपखंड अधिकारी अनिल कुमार जैन, विकास अधिकारी विक्रम जांगिड़, सामाजिक सुरक्षा अधिकारी दिलीपसिंह एवं महेन्द्रसिंह समेत विभागीय अधिकारियों की उपस्थिति में दिव्यांगजनों को विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करवाया गया। दिव्यांगजन शिविर में 940 लोगों ने पंजीकरण करवाया। इस दौरान चिकित्सा विभाग की टीम ने 940 लोगों स्क्रीनिंग करते हुए 274 पात्र व्यक्तियों को दिव्यांग प्रमाण पत्र जारी किए। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उप निदेशक सुरेन्द्र प्रतापसिंह ने बताया कि पालनहार योजना में 10 नए आवेदन स्वीकृत किए गए। इसके अलावा वर्ष 2024-25 के 54 नवीनीकरण से लंबित दिव्यांग पालनहार को सत्यापित किया गया। शिविर में 22 दिव्यांग पेंशन स्वीकृत कर पीपीओ जारी किए गए। उन्होंने बताया कि अंग उपकरण वितरण के लिए 30 पात्र दिव्यांगों का चिन्हीकरण एवं मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना के 5 आवेदन तथा रोडवेज पास के लिए 28 लोगों ने पंजीकरण करवाया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों को राज्य सरकार की विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। उपखंड अधिकारी अनिल कुमार जैन ने दिव्यांगजनों से जन कल्याणकारी योजनाओं से अधिकाधिक लाभांवित होने का अनुरोध किया। शिविर में पूर्व विधायक सतीश पूनिया, बाड़मेर विधायक डॉ. प्रियंका चौधरी एवं समाजसेवी स्वरूप सिंह खारा, दिलीप पालीवाल, दीपक कड़वासरा ने अवलोकन किया। उन्होंने दिव्यांगों को कल्याणकारी योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। इस दौरान समाजसेवी बालाराम मूंढ़, खुमाणसिंह सोढ़ा, प्रधान रूपाराम सारण, गजेंद्रसिंह खारा समेत कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

शिविर में मौके पर आवेदन - जिला कलक्टर टीना डाबी की अभिनव पहल के तहत आयोजित दिव्यांगजन शिविर में दिव्यांगजनों को पंजीकरण के साथ संबंधित विभाग की ओर से उनको सरकारी योजनाओं से लाभांवित करवाने के आवेदन करवाने, दिव्यांग प्रमाण पत्र, रोडवेज पास बनाने, कृत्रिम अंग वितरण संबंधित आवेदन के कार्य संपादित किए गए। इस दौरान रामसर उपखंड क्षेत्र के विभिन्न इलाकों से दिव्यांगजन शिविर में पहुंचे। उन्होंने जिला प्रशासन की अभिनव पहल के लिए आभार जताया। शिविर में अस्थि रोग विशेषज्ञ डॉ. मोहित माहेश्वरी, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. कंवराराम, नाक, कान गला विशेषज्ञ डॉ. कपिल जैन, मनोरोग विशेषज्ञ गिरीश चंद्र बानिया ने सेवाएं दी।