सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर जिलेभर में हुए शपथ कार्यक्रम
बूंदीर। हर वर्ष की भांति सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती गुरूवार को ’’राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के रूप में मनायी गई। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय में शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसी कड़ी में जिला मुख्यालय पर स्थित खेल संकुल में छात्र-छात्राओं, अधिकारियों व कर्मचारियों की रन फॉर यूनिटी का आयोजन भी हुआ। इसको मुख्य कार्यकारी अधिकारी रवि वर्मा ने हरी झण्डी दिखाई। इस दौरान मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. महावीर कुमार शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी राजेन्द्र कुमार व्यास, अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी ओम प्रकाश गोस्वामी एवं अन्य अधिकारी मौजूद रहे।