ग्राम लाखेरी की, पटवार हल्का लाखेरी तह० इन्द्रगढ जिला बून्दी (राज०) में खुद खातेदारी की खाता सं० 508 (490) की कूल रकबा 2.69 है० कृषि है।प्रार्थीगण का पडौसी खातेदार दिनेश सोनी आ० मोहनलाल सोनी नि० गांधीपुरा लाखेरी तह० इन्द्रगढ जि० बून्दी अपनी खातेदारी की कृषि भूमि पर आने जाने के लिए प्रार्थीगण के खातेदारी के खेतो के बीचों बीच में से होकर मातहत न्यायालय आर ए. ए कोटा व एस.डी.एम. साहब लाखेरी के निर्णय - आदेशों के तहत रास्ता बहाल करवाने के लिए पुलिस प्रशासन पर दबाव बनाकर प्रार्थीगण को पुलिस व प्रशासन की दमन कारी नीति का शिकार बनाने के लिए पूरी तरह से प्रयासरत है।अप्रार्थी दिनेश सोनी के खेतों आने जाने के लिए पूर्व से ही प्रार्थीगण के खेत के उत्तरी दिशा की मेड के सहारे सहारे रास्ता बना हुआ है जिसमें होकर वह वर्षों से बेरोकटोक आ जा रहा है।अप्रार्थी दिनेश जो कि खेत के सहारे बनी हुई मेड पर न निकल कर खेतों के बीचों बीच निकलता है और रोक टोक करने पर कानूनी कार्यवाही व धमकिया देता है। श्रीमान से निवेदन है कि उक्त के सम्बन्ध मे पूर्व में भी रिपोर्ट दे रखी है लेकिन किसी भी रिपोर्ट पर आज दिन तक कोई ध्यान नहीं दिया गया है।अतः श्रीमान से उक्त के सम्बन्ध में विनम्र निवेदन है कि प्रार्थीगणों खेतों का बीचों बीच का रास्ता बन्द करवाकर अप्रार्थी दिनेश को प्रार्थीगण के खेत के सहारे बने रास्ते पर निकलने का आदेश प्रदान किया
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं