भारत की प्रमुख दो पहिया वाहन निर्माता TVS Motors की ओर से कई बेहतरीन बाइक्‍स और स्‍कूटर को ऑफर किया जाता है। कंपनी की ओर से 125 सीसी बाइक सेगमेंट में ऑफर की जाने वाली TVS Raider 125 को नई तकनीक के साथ लॉन्‍च (TVS Raider 125 Launched) किया गया है। इसे किस कीमत पर खरी दा जा सकता है किस तरह के फीचर्स दिए गए हैं। आइए जानते हैं।

मिली नई तकनीक

बाजार में कई सेगमेंट में बाइक और स्‍कूटर को ऑफर करने वाली TVS Motors की ओर से 125 सीसी में TVS Raider 125 का नया वर्जन लॉन्‍च कर दिया है। कंपनी की ओर से इस बाइक को किस तरह की तकनीक के साथ लाया गया है। किस तरह के फीचर्स को बाइक में दिया गया है। किस कीमत पर इसे खरीदा जा सकता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

लॉन्‍च हुआ TVS Raider 125 का नया वर्जन

टीवीएस मोटर्स की ओर से TVS Raider 125 को नए वर्जन के साथ लॉन्‍च (TVS Raider 125 iGO Launch) कर दिया गया है। कंपनी की ओर से इसमें नई तकनीक को दिया है। जिसके बाद यह बाइक अपने सेगमेंट की सबसे तेज बाइक बन गई है। टीवीएस की ओर से 10 लाख यूनिट्स की ब्रिकी की उपलब्धि हासिल करने के मौके पर इस वेरिएंट को लॉन्‍च किया गया है।
टीवीएस की ओर से रेडर 125 में iGO तकनीक को दिया गया है। कंपनी के मुताबिक iGO असिस्ट राइडर को अपने सेगमेंट में पहली बार दिए गए फीचर बूस्ट मोड के साथ सिर्फ़ 5.8 सेकंड में 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार पकड़ने में सक्षम बनाता है। इसके अलावा, ईंधन दक्षता में 10 फीसदी का सुधार हुआ है।

अधिकारियों ने कही यह बात

टीवीएस मोटर्स के कम्‍यूटर बिजनेस हेड अनिरुद्ध हलधर ने कहा कि टीवीएस रेडर अब और भी ज़्यादा शानदार हो गई है। सेगमेंट में पहली बार बूस्ट मोड अतिरिक्त 0.55 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क और ईंधन दक्षता में 10 फीसदी का सुधार देता है। हमारी नई जेनरेशन के राइडर्स एक्सीलरेशन और माइलेज को सबसे ज़्यादा महत्व देते हैं और नई टीवीएस रेडर दोनों ही मामलों में बेहतरीन है। साथ ही, लाल अलॉय के साथ शानदार नार्डो ग्रे रंग हमारे राइडर्स के स्टाइल को अलग बनाए रखेगा। यह हमारे राइडर्स को खुश करने पर हमारा निरंतर ध्यान है।