दक्षिण कोरिया की जासूसी एजेंसी ने पुष्टि की है कि यूक्रेन के खिलाफ रूस के युद्ध का समर्थन करने के लिए उत्तर कोरिया ने रूस में 1,500 विशेष ऑपरेशन बल भेजे हैं।
इससे पहले यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने कहा था कि उनकी सरकार को खुफिया जानकारी मिली है कि 10 हजार उत्तर कोरियाई सैनिकों को रूसी सेना में शामिल होने के लिए तैयार किया जा रहा है। दक्षिण कोरिया और यूक्रेन के इन दावों पर अमेरिका ने चिंता जाहिर की है।
 
किर्बी ने कहा कि अमेरिका इस मामले से गंभीरता से नजर बनाए हुए है। हमें अभी तक नहीं पता है कि ये सैनिक रूसी सेना के साथ मिलकर उत्तर कोरिया की सेना युद्ध करेगी या नहीं, लेकिन जो रिपोर्ट सामने आई है वो चिंताजनक है।

अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन कर रहा रूस: अमेरिका

किर्बी ने आगे कहा कि उत्तर कोरियाई सेना के साथ रूस का सहयोग संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के कई प्रस्तावों का उल्लंघन है। वहीं, उत्तर कोरिया से हथियार की खरीद और सैन्य हथियार प्रशिक्षण भी अंतरराष्ट्रीय नियमों का उल्लंघन है। वहीं, अमेरिकी रक्षा सचिव लॉयड ऑस्टिन ने भी कहा था कि इस बात के सबूत हैं कि रूस में उत्तर कोरिया के सैनिक मौजूद हैं।