Apple जल्द ही iPhone यूजर्स के लिए iOS 18.1 अपडेट को रोल आउट करेगा। कंपनी ने iOS 18.1 बीटा वर्जन में सामने आए बग्स को फिक्स करते हुए डेवलपर्स और पब्लिक टेस्टर्स के लिए iOS 18.1 RC बीटा वर्जन अपडेट पेश कर दिया है। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो कंपनी 28 अक्टूबर को लेटेस्ट अपडेट को रोल आउट कर सकती है।

Apple ने कुछ दिनों पहले ही iPhones के लिए iOS 18 अपडेट रिलीज किया था। इस अपडेट के साथ एपल इंटेलिजेंस के फीचर उपलब्ध नहीं थे। दरअसल कंपनी अपने जेनेरेटिव आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (Gen AI) फीचर के संभावित बग्स को फिक्स करने पर काम कर रही थी। अब कंपनी को लेकर खबर है कि वह जल्द ही अपने एआई फीचर्स से लैस ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट रिलीज कर सकता है।

डेवपलप्स और टेस्टर्स के को मिला iOS 18.1 RC अपडेट

Apple ने अपने रजिस्टर्ड डेवलपर्स और पब्लिक सॉफ्टवेयर टेस्टर्स के लिए iOS 18.1 रिलीज कैंडिडेट (RC) वर्जन पेश किया है। RC वर्जन को कंपनी बीटा टेस्टिंग के दौरान सामने आए बग्स को फिक्स करने के बाद रिलीज करती है। संभव है कि Apple जल्द ही अपने यूजर्स के लिए iOS 18.1 अपडेट को रिलीज कर सकती है। कंपनी का लक्ष्य अगले हफ्ते तक इस अपडेट को रोल आउट करने पर है।