विधानसभा उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशियों के शक्ति प्रदर्शन वाली नामांकन सभाओं व प्रचार की कमान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के साथ ही प्रभारी मंत्रियों ने संभाल ली है। मुख्यमंत्री गुरुवार को झुंझुनूं, रामगढ़, दौसा व देवली-उनियारा विधानसभा क्षेत्र की नामांकन सभाओं को संबोधित करेंगे और उपचुनाव के प्रचार का आगाज करेंगे।सीएम इन चारों सीटों पर हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे। भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ सहित दूसरे बड़े नेता भी नामांकन सभाओं में मौजूद रहेंगे। सभा के साथ ही झुंझुनूं सीट पर भाजपा प्रत्याशी राजेन्द्र भांबू, रामगढ़ प्रत्याशी सुखवंत सिंह, दौसा प्रत्याशी जगमोहन मीना, देवली-उनियारा प्रत्याशी राजेन्द्र गुर्जर अपना नामांकन दाखिल करेंगे।सीएम ले रहे सभी सीटों का फीडबैक: उपचुनाव को लेकर मुख्यमंत्री सभी सीटों के प्रभारी मंत्रियों से बात कर लगातार फीडबैक लिया। सीएम ने बुधवार को नामांकन सभाओं की तैयारियों को लेकर जानकारी ली। वहीं प्रभारी मंत्री नामांकन सभाओं में ज्यादा से ज्यादा कार्यकर्ता जुटाने में लगे है। सभा स्थल, पेयजल, परिवहन व छाया की व्यवस्था का भी जायजा ले रहे है।