खींवसर में उपचुनाव को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के सांसद हनुमान बेनीवाल ने बड़ा बयान दिया है। बेनीवाल ने कहा कि यदि खींवसर हार गए तो लिखा जाएगा कि राजस्थान से राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी(आरएलपी) मिट गई। बेनीवाल ने बुधवार को नागौर स्थित अपने आवास पर पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों की बैठक बुलाई थी। रायशुमारी के बाद उन्होंने कहा कि वे गुरुवार को रालोपा प्रत्याशी का फाइनल फैसला कर देंगे। हनुमान बेनीवाल कांग्रेस की‌ टिकट घोषणा का इंतजार कर रहे थे, कांग्रेस ने बीती देर रार रिटायर्ड आईपीएस सवाई सिंह चौधरी की पत्नी डॉ. रतन चौधरी को प्रत्याशी घोषित कर दिया। अब उम्मीद है कि कुछ ही देर में रालोपा प्रत्याशी की घोषणा भी हो जाएगी।उन्होंने कहा- एक बार कांग्रेस का रुख भी देख लेता हूं। उसके बाद हम घोषणा करेंगे और नामांकन के बचे हुए 2 दिन में नामांकन दाखिल करने का मुहूर्त भी देख लेंगे। अगर सरकार आपको तंग करेगी तो हनुमान सड़क पर आ जाएगा, जिसके बाद राजस्थान की सरकार जाम हो जाएगी, लेकिन 15 दिन शांति रखनी है, उसके बाद कलेक्टर-एसपी और थानेदारों की कुर्सियों पर आपको ही बैठना है। भाजपा से डरने की कतई आवश्यकता नहीं है।