गुनौर : दिनांक 22/10/24 को फरियादी ने थाना गुनोर मे उपस्थित होकर ऐसी मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराई थी की दिनांक 21/10/24 को उसकी नाबालिक बहन को कोई अज्ञात व्यक्ति बहलाफुसला कर ले गय़ा है । फऱियादी की सूचना पर थाना गुनोर मे अपराध क्र. 295/24 धारा 137 बी.एन.एस. का पंजीबंध किया गया जिसकी सूचना थाना प्रभारी गुनोर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार के द्वारा पुलिस अधीक्षक पन्ना साई कृष्णा एस. थोटा एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह को प्रदाय की गई थी जिनने घटना को गंभीरता से लेते हुये थाना प्रभारी गुनोर के नेतृत्व मे टीम गठित की गई एवं संभावित स्थानो मे तलाश पतारसी की गई । पुलिस के द्वारा किये गये सार्थक परिणामो के फलस्वरूप अपह्रता पीडिता को कल्दा चोकी क्षेत्र से आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर लिया है । पीडिता के कथनो के आधार पर आरोपी के द्वारा नाबालिक बालिका को बहला फुसला कर अपहरण करना पाया गया जिससे धारा 87 बी.एन.एस. का ईजाफा किया गया । आरोपी को पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है एंव माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। इसी प्रकार दिनांक 11/09/24 को फरियादी के द्वारा थाना गुनोर मे उसकी नाबालिक बालिका के अपहरण सम्बंधी रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसे पुलिस के द्वारा खोज कर उसके परिजनो के सुपुर्द कर दिया है ।
*महत्वपूर्ण भूमिका* – उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे थाना प्रभारी गुनोर निरीक्षक सुशील कुमार अहिरवार , सउनि सफीक मोहम्मद , सउनि नाथूराम पांडे , सउनि जे.पी. अहिरवार चोकी प्रभारी कल्दा , आर. बेटालाल पटेल , आर. मोनिका पांडे की महत्वपूर्ण भूमिका रही है ।