बालोतरा, 23 अक्टूबर। मौसमी बीमारियो और डेंगू रोकथाम को लेकर पचपदरा क्षेत्र में डेंगू रोकथाम के लिए एक विशेष अभियान के तहत एन्टी लार्वा गतिविधियां अभियान जारी किया गया।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं

सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि संयुक्त निदेशक जोन जोधपुर डॉ. कमलेश चौधरी के द्वारा निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशानुसार पचपदरा क्षेत्र में मलेरिया एवं डेंगू रोकथाम हेतु विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विजय सिंह ने बताया कि अभियान को सफल बनाने के लिए पचपदरा क्षेत्र में 15 टीमों का गठन किया गया है, जो पचपदरा, मंडापुरा व रिफाइनरी क्षेत्र में एन्टी लार्वा गतिविधियों का क्रियान्वयन एवं सर्वे का कार्य कर रही है। जिसमें 2831 घरों में एंटी लार्वा गतिविधि के तहत 2141 कंटेनर जांचें गए। 2620 पानी के टेंक में टेमीफोस, 41 जल भराव गड्ढों में एम एल ओ डाला गया व 83 ब्लड स्लाइड ली गई।

सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने बताया कि मौसमी बीमारियों मलेरिया, डेंगू रोकथाम हेतु आशा, एएनम एवं नर्सिंग स्टूडेंट की टीम बनाकर सर्वे एवं एन्टी लार्वा गतिविधियों का आयोजन तथा ब्लड स्लाइड लेकर उपचार व परामर्श संबंधी आवश्यक कार्यवाही टीमों द्वारा की जा रही है। मलेरिया निरीक्षक रतनाराम के द्वारा सुपरविजन किया जा रहा है।

 सीएमएचओ डॉ. वांकाराम चौधरी ने आमजन से अपील की है कि अभियान में आमजन भी विभागीय कर्मियों का सहयोग कर उनका साथ दें। आस पास के गड्ढो, नालियों, बेकार पड़े खाली डिब्बो, पानी की टंकियो, गमलो, टायर, ट्यूब आदि में पानी एकत्रित नही होने दे, चूँकि आमतोर पर यह मच्छर साफ पानी में जल्दी पनपता है, इसलिए सप्ताह में एक बार पानी की टंकी, मटके, ड्रम, कूलर आदि को खाली कर सुखावें और फिर पानी भरे। खिड़कियो दरवाजो में जालियां लगवाने तथा मच्छरदानीयो का प्रयोग करे या मच्छर निवारक क्रिम सरसों के तेल आदि का प्रयोग करें, बच्चो को मच्छर के काटने से बचायें उन्हें दिन के समय पूरी बाँह वाले कपड़े पहनाकर रखे । चिकित्सा विभाग द्वारा कीटनाशको का छिडकाव हो रहा है उसमे सहयोग करे।