विज्ञान नगर मस्जिद चौराहा पर मुफ्ती अख्तर हुसैन
उर्दू कालेज, परिसर में लगे एक्सेज बैंक के एटीएम
को दो सांड ने पूरी तरह तोड़, दिया आज सुबह छे
बजे के क़रीब दो सांड दूर से लड़ते हुए आए
और, सीधे एटीएम मशीन में कांच के दरवाज़े को
तोड़ते हुए घूस गए जिससे, दोनों गेट अंदर का गेट
ओर लाइट क्षति ग्रस्त हो गई, मुफ्ती शमीम, अशरफ
ने बताया कि मस्जिद चौराहा पर आए दिन गाय बैल
सांड का, आतंक रहता है जिससे कई राहगीर
नुकसान भुगत चुके हैं इन गाय, बैल सांड कई वाहनों
को नुकसान पहुंचा चुके हैं ओर हमेशा एक्सीडेंट, का
खतरा बना रहता है नगर निगम इस ओर ध्यान नहीं
देता, एक, सप्ताह पहले भी चार पहिया वाहन आर जे
20, 2376 को भारी, नुकसान पहुंचाया था उसकी
शिकायत भी स्थानीय निगम, अधिकारियों को की गई
थी परंतु कोई कार आमद नतीजा बरामद, नही हुआ
और फिर आज यह हादसा पेश आया