अधिकारी पात्र लाभार्थियों को जन कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित करें- जिला कलक्टर

बालोतरा, 23 अक्टूबर। राज्य सरकार की मंशानुरूप आमजन को उनके द्वार पर ही राहत पहुंचाने के उद्देश्य से जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने बुधवार को सिवाना पंचायत समिति की ग्राम पंचायत मूठली में रात्रि चौपाल का आयोजन कर ग्रामीणों की परिवेदनाओं को सुना।

रात्रि चौपाल में जिला कलक्टर श्री सुशील कुमार यादव ने गंभीरता के साथ ग्रामीणों की परिवेदनाएं सुनी। जिला कलक्टर ने रात्रि चौपाल में आमजन की समस्याएं सुनकर सड़क, बिजली, पेयजल संबंधी मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश प्रदान किए है। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं के निराकरण हेतु प्रशासन संवेदनशीलता के साथ कार्य करें। अधिकारी आमजन के साथ निरंतर संवाद करें ताकि उनकी समस्या का गुणवत्तापुर्ण निस्तारण किया जा सके। अधिकरी राज्य सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं से ग्रामीणों को अवगत करायें। साथ ही पात्र लाभार्थियों को इसका लाभ पहुंचाए।

इस दौरान ग्रामीणों द्वारा बिजली, सड़क, पेयजल, चिकित्सा एवं राजस्व सहित कुल 40 परिवाद प्राप्त हुए। इस पर जिला कलक्टर ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित प्रकरणों को गम्भीरता से लेते हुए निर्धारित समयावधि से पूर्व निस्तारित कर परिवादियों को राहत पहुंचाने के निर्देश प्रदान किए है।

जनसुनवाई के दौरान उपखंड अधिकारी सुरेंद्र सिंह खंगारोत समेत सभी जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।