तस्करी की शराब की भारी खेप पकड़ी, दो मुल्जिम गिरफ्तार
- चंडीगढ़ निर्मित अलग-अलग ब्रांड की अंग्रेजी शराब के 292 कार्टन चंडीगढ़ से गुजरात भेजे जा रहे थे
- जब्त की गई शराब की खेप व आइचर ट्रक की कीमत आंकी करीब 70 लाख रुपए
- शराब की खेप अजवाइन के कट्टों के बीच छुपाकर भेजी जा रही थी गुजरात
- आबूरोड रीको पुलिस की आबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर मावल चौकी के पास बड़ी कार्रवाई
आबूरोड (सिरोही)। सिरोही एसपी अनिलकुमार की ओर से शराब की तस्करी के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एडिशनल एसपी देवाराम चौधरी व माउंट आबू सीओ गोमाराम के निकटतम सुपरविजन में आबूरोड रीको थाने के एसएचओ पुलिस इन्सपेक्टर सीताराम के नेतृत्व में 22 अक्टूबर की रात में शराब तस्करी के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए आबूरोड-पालनपुर फोरलेन पर स्थित मावल पुलिस चौकी के समीप की नाकाबंदी कर एक ट्रक से 292 कार्टन अंग्रेजी शराब बरामद की। साथ ही ट्रक भी जब्त कर लिया। साथ ही दो मुल्जिमों को भी गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। ट्रक में लदी अंग्रेजी शराब के 292 कार्टन की खेप तस्करी कर गुजरात ले जाई जा रही होने की हकीकत सामने आई है। यह शराब चंडीगढ़ निर्मित बताई गई है। पकड़ी गई शराब की खेप व वाहन की बाजार कीमत करीब सत्तर लाख रुपए आंकी गई है।
बिल्टी बनाई अजवाइन के कट्टों की
पुलिस के मुताबिक जिस ट्रक से तस्करी की शराब की खेप बरामद की गई है, उस ट्रक में आगे व पीछे की ओर मसालों में प्रयुक्त अजवाइन भरे प्लास्टिक के कट्टे भरे हुए थे। बीच में शराब के कार्टन भी प्लास्टिक के कट्टों में भरे हुए थे। अजवाइन के पूरे 125 कट्टे भरे हुए मिले। दरअसल बिल्टी के मुताबिक अजवाइन के कट्टे ट्रन्सपोर्ट के जरिए हिमाचल प्रदेश से गुजरात भेजेे जाने थे। बिल्टी में सिर्फ अजवाइन के कट्टों की ही बनी हुई थी।
चंडीगढ़ निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब
पुलिस के मुताबिक शराब तस्करी के खिलाफ कार्रवाई के लिए मावल पुलिस चौकी पर लगातार नाकाबंदी की जा रही है। इसी संदर्भ में 22 अक्टूबर की रात मावल पुलिस चौकी पर की गई नाकाबंदी के दौरान सिरोही से गुजरात की तरफ जा रहे रूकवाकर उसकी सघन तलाशी ली गई तो ट्रक में भारी मात्रा में चंडीगढ़ निर्मित अंग्रेजी शराब के 292 कार्टन भरे मिले। पुलिस ने शराब की खेप के साथ ट्रक को भी जब्त कर लिया और साथ ही दो मुल्जिमों को गिरफ्तार कर लिया।
दोनों गिरफ्तार मुल्जिम हरियाणा के निवासी
गिरफ्तार मुल्जिमों में हरियाणा में हिसार जिले के आजादनगर थानान्तर्गत रावतखेड़ा गांव निवासी नवीन पुत्र प्रेम विश्नोई एवं रावतखेड़ा के ही गुर्मेश पुत्र ओमप्रकाश विश्नोई शामिल हैं। ट्रक को रूकवाकर सघन तलाशी लेने, तस्करी की शराब पकडऩे व मुल्जिमों को गिरफ्तार करने की कार्रवाई को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में रीको थाने के थानाधिकारी सीताराम, हैड कान्स्टेबल किशनलाल, कान्स्टेबल प्रकाश, गोकुलसिंह, प्रवीणसिंह, गोपाललाल व मालदेव शामिल हैं।
..............................................
इन्होंने बताया.....
नाकाबंदी के दौरान जो ट्रक पकड़ा गया है वह आईचर ट्रक है। दो मुल्जिमों को पकड़ा गया है। इसमें चंड़ीगढ़ निर्मित अलग-अलग ब्रांड की शराब है। कुल दो सौ बरानवे पेटी शराब बरामद कर जब्त की गई है, जिसका बाजार मूल्य करीब पैतालीस से पचास लाख रुपए हैं। पकड़े गए मुल्जिमों ने बताया है कि किसी शराब माफिया ने चंडीगढ़ से लदान कर उन्हें हाईवे पर लाकर ट्रक सौंपा। साथ ही यह भी कहा कि गुजरात बॉर्डर पार कर गुजरात में प्रवेश करते ही उन्हें लोकेशन बता देना, ताकि वे उन्हें शराब की खेप कहां ले जानी है, उसकी जानकारी मोबाइल पर बता दी जाएगी।
- सीताराम, एसएचओ, रीको पुलिस थाना, आबूरोड (सिरोही)।
............................................