बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष पर तंज कसा। कहा-कांग्रेस के करिश्माई नेता हरियाणा में भी आए थे प्रचार के लिए। मुझे लगता है गहलोत जी अब कांग्रेस के लिए मार्गदर्शक मंडल का सदस्य भर रह गए हैं। डोटासरा जी मुझे लगता है एक आइटम बॉय की तरह गमछा लगाकर ठुमके लगा सकते हैं। लेकिन, हमने देखा कि हरियाणा चुनाव में उन्होंने क्या किया।पूनिया बुधवार से 2 दिवसीय जोधपुर (मारवाड व मालाणी क्षेत्र) दौरे पर हैं। इस दौरान सर्किट हाउस में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने हरियाणा चुनाव और राजस्थान में हो रहे उपचुनाव को लेकर बात की। बीजेपी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने उपचुनाव को लेकर कहा- हार-जीत चुनाव का एक हिस्सा है, युद्ध की तरह है। युद्ध जीतने के लिए लड़े जाते हैं। उन्होंने कहा-भजनलाल जी का मुख्यमंत्री बनना इस लिहाज से सकारात्मक है कि एक सामान्य कार्यकर्ता को भी सीएम बनाया जा सकता है। अन्यथा इन पदों पर तो सीमित लोगों का ही दावा होता था। मुझे लगता है कि भाजपा ने राजस्थान में मुख्यमंत्री भजनलाल ने ईआरसीपी, यमुना जल समझौता व पेपर लीक के मामले में जो काम किया है उसका असर दिखेगा। उन्होंने कहा कि मुझे पूरा भरोसा है भाजपा धरातल पर संगठन के तौर पर कांग्रेस से कई बेहतर है।