कौन हैं सना मलिक?

इस बीच एक महिला नेता के नाम की चर्चा सबसे ज्यादा हो रही है। इस महिला नेता का नाम है सना मलिक, जिसे अजित पवार की पार्टी अणुशक्ति नगर से चुनावी मैदान में उतारने जा रही है। सना एनसीपी नेता नवाब मलिक की बेटी हैं, जिनके पवार परिवार के खासे नजदीकी रिश्ते रहे हैं। 

पिता का काम संभाला

नवाब मलिक 2009 से अणुशक्ति नगर का प्रतिनिधित्व करते आए हैं। हालांकि 2014 में वो चुनाव हार गए, लेकिन वो 2019 के महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में फिर से जीते। फरवरी 2022 में उन्हें जेल में डाला गया था। इसके बाद से उनकी बेटी सना ने उनके निर्वाचन क्षेत्र की कमान संभाली और खूब काम किया।

कोरोना काल में सुर्खियों में आई थी सना

सना मलिक कोरोना काल में खूब सुर्खियों में आई थी। उन्होंने पिता के जेल में होने के चलते अणुशक्ति नगर में लोगों के लिए खूब काम किया और कई विकास कार्य किए। वहीं, कुछ दिनों पहले ही अजित पवार ने भी सना को  एनसीपी का प्रवक्ता नियुक्त किया था।

 

पांच बार विस चुनाव जीत चुके नवाब मलिक

नवाब मलिक पांच बार विधानसभा चुनाव जीत चुके हैं। वो दो बार अणुशक्ति नगर और 3 बार नेहरू नगर से चुनाव जीते हैं। नवाब मलिक लंबे समय से शरद पवार के करीबी रहे हैं और उन्हें राज्य का प्रमुख मुस्लिम चेहरा भी माना जाता है।