वॉट्सऐप यूजर्स के लिए नए-नए फीचर जोड़ता रहता है। अब कंपनी ने कॉन्टेक्ट नंबर सेव करने को लेकर यूजर्स की बड़ी दुविधा को दूर करने वाली है। वॉट्सऐप पर यूजर्स जल्द ही वेब वॉट्सऐप या दूसरे लिंक डिवाइस से भी कॉन्टेक्ट्स को एड कर पाएंगे। इसके साथ ही यूजर्स के पास ये ऑप्शन भी होगा कि वॉट्सऐप पर अलग से कॉन्टेक्ट नंबर सेव कर पाएंगे।

WhatsApp जल्द ही मैसेजिंग प्लेटफॉर्म पर नए फीचर एड करने वाला है। कंपनी ने एलान किया है कि यूजर्स को आने वाले दिनों में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। नए फीचर के बाद यूजर्स लिंक्ड डिवाइस पर आसानी से कॉन्टेक्ट्स मैनेज कर पाएंगे। फिलहाल यूजर्स को वॉट्सऐप पर नंबर सेव करने के लिए प्राइमरी डिवाइस पर कॉन्टेक्ट सेव करना होता है। नए फीचर के बाद यूजर्स वॉट्सऐप वेब, विंडो और लिंक डिवाइस पर आसानी से नंबर सेव कर पाएंगे। वॉट्सऐप का यह फीचर जल्द ही यूजर्स के लिए लाइव हो जाएगा

वॉट्सऐप लिंड डिवाइस से सेव कर पाएंगे कॉन्टेक्ट्स

WhatsApp ने ब्लॉग पोस्ट के जरिए बताया कि फिलहाल यूजर्स सिर्फ प्राइमरी डिवाइस में नंबर सेव करके या फिर QR कोड स्कैन करके वॉट्सऐप पर कॉन्टेक्ट्स जोड़ सकते हैं। जल्द ही यूजर्स की सुविधा के लिए नया फीचर एड किया जाएगा। यह फीचर यूजर्स को जल्द ही अपडेट के जरिए मिलने लगेगा। यूजर्स वॉट्सऐप वेब और विंडो और लिंक डिवाइस पर कॉन्टेक्ट नंबर सेव कर पाएंगे।

इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वॉट्सऐप पर एक और नया फीचर जुड़ने जा रहा है। इस फीचर के जरिए यूजर्स अपने डिवाइस में नहीं बल्कि सिर्फ वॉट्सऐप पर कॉन्टेक्ट शेयर कर पाएंगे। यह फीचर यूजर्स को पर्सनल और प्रोफेशनल कॉन्टेक्ट को अलग-अलग रखने में हेल्पफुल होगा। इसके साथ ही यूजर्स के पास यह ऑप्शन होगा कि वे वॉट्सऐप में सेव कॉन्टेक्ट को स्मार्टफोन में सिंक करना चाहते हैं या नहीं।