झुंझुनूं विधानसभा सीट पर उपचुनाव को लेकर भाजपा ने प्रत्याशी की घोषणा कर दी है। इस बीच पूर्व मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा भी चुनावी मैदान में डटे हुए है। उन्होंने जातीय समीकरणों का हवाला देते हुए दिग्गज कांग्रेसी नेता और झुंझुनूं से कांग्रेस सांसद बृजेंद्र ओला पर जुबानी हमला बोला है।गुढ़ा ने कहा- उन्होंने राजस्थान में दो बार कांग्रेस की सरकार बनाई है। दो बार 6 -6 एमएलए दिए। सरकार गिराने के लिए मुझे 60 करोड़ का ऑफर मिला था। लेकिन मैंने सोच लिया था कि भाजपा के घमंड को चकनाचूर करूंगा, इसलिए ऑफर को ठुकरा दिया।भाजपा ने कर्नाटक, मध्य प्रदेश और गोवा की चुनी हुई सरकार को गिरा दिया था। राजस्थान में भी सरकार गिराने की तैयारी हो गई थी। बृजेन्द्र ओला 19 विधायकों के साथ नरेन्द्र मोदी व अमित शाह के बीच में जाकर बैठ गए थे। राजस्थान में भाजपा की सरकार बनाने वाला था। लेकिन तीन विधायक चेतन डूडी, दानिश अबरार और रोहित बोहरा भागकर दिल्ली से जयपुर आ गए थे। इसलिए सरकार बच गई है। बृजेन्द्र ओला तो फूल में बैठ गए थे।