लायंस क्लब कोटा सेंट्रल के द्वारा जिला प्राइम प्रोग्राम महिला एवं युवा सशक्तिकरण के अंतर्गत बालिकाओं को स्वरोजगार हेतु ब्यूटीशियन का कोर्स करवाया गया क्लब अध्यक्ष मधु ललित बाहेती ने बताया कि यह कोर्स "महक ब्यूटी जोन" की निर्देशिका महक माधवानी के निर्देशन में करवाया गया जिसमें 17 युवतियों को तीन महीने के कोर्स में एडमिशन दिलवाया गया इनमें से ज्योति सुमन, स्मिता शुक्ला, शिवानी राठौड़, निशा शर्मा, मेधावी शुक्ला, मोनिका मीणा एवं निशा सहित सात युवतियों का तीन माह का कोर्स आज कंप्लीट हो गया है  इन सभी को सर्टिफिकेट दिए गए ताकि यह स्वयं अपना काम शुरू कर सकें इस कोर्स के अंतर्गत सेल्फ ग्रुमिंग, फेस मेकअप, मैनीक्योर, पेडीक्योर, थ्रेडिंग, हेयर कटिंग, हेयर स्टाइल, साड़ी ड्रेपिंग और प्री ब्राइडल मेकअप, वैक्सिंग, बॉडी पॉलिशिंग, की ट्रेनिंग दी गई महिला सशक्तिकरण की डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर आशा माहेश्वरी ने बताया कि स्वरोजगार के लिए क्लब द्वारा यह प्रेरक कार्य किया गया है इस तरह  के प्रशिक्षण से कॉन्फिडेंस के साथ वे आत्मनिर्भर एवं स्वावलंबी बन सकती हैं और आगे भी एडवांस कोर्स के लिए भी प्रयास कर सकती हैं इस अवसर पर क्लब सदस्य रेखा कहलिया, ललित बाहेती इत्यादि भी उपस्थित रहे ।

Sponsored

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी

पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं