कार्तिक मास में संस्कृति संस्था की मन्दिर सेवा।
संस्कृति संस्था द्वारा स्थानीय रघुवीर भवन , स्थित पुष्टिमार्ग के मंदिर में हर माह की भांति मंदिर सेवा की गई । जानकारी देते हुए संस्था अध्यक्ष शालिनी विजय ने बताया मंदिर के मुखिया जी की धर्मपत्नी श्रीमती लक्ष्मी शर्मा को संस्था की ओर से दो फर्श और चार स्टुल एवं दक्षिणा भेंट की गई । मंदिर सेवा संस्था के 25 वर्ष के पदार्पण में हर महिने लगातार की जा रही है । इस अवसर पर संस्था की पुष्पा भाखल , माधवी छोड़ा, रुक्मणी जाजू ,लीला सोमानी रानी यादव बॉबी भाटिया , सूर्यकांता राणावत ,अर्चना नुवाल उपस्थित थी । अंत में मंदिर की पुजारीन जी ने सभी को स्वागत कर ऐसी सेवा करने के लिए प्रेरित किया ।अंत में संस्था की सचिन मंजू जिंदल ने धन्यवाद दिया । इस अवसर पर मंदिर में भजन गायै और ठाकुर जी के सामूहिक रूप से दर्शन किए ।