सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL ने 24 साल अपने लोगो में बदलाव किया है। कंपनी ने नया लोगो लॉन्च करने के साथ ही कई नई सर्विस भी लॉन्च की हैं। कंपनी ने नए लोगो को विश्वास और देशभर में पहुंच का प्रतीक बताया है। नया लोगो ऐसे वक्त में आया है जब कंपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
BSNL धीरे-धीरे अपनी खोई हुई शान वापस पा रहा है। टैरिफ बढ़ने के बाद कंपनी के साथ लाखों नए ग्राहक जुड़े हैं। अब सरकारी स्वामित्व वाली टेलीकॉम कंपनी ने अपना नया लोगो पेश किया है। कंपनी ने नए लोगो साथ कई नई सर्विस भी पेश की हैं। यह ऐसे समय में हुआ है जब कंपनी अपनी 5G सर्विस लॉन्च करने की ओर बढ़ रही है। फिलहाल बीएसएनएल की 4G सर्विस देश के चुनिंदा सर्किल्स में उपलब्ध हैं। 4G सर्विस को धीरे-धीरे देशभर में रोलआउट किया जा रहा है।
इसके साथ ही टेलीकॉम कंपनी यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के उद्देश्य से कई नए फीचर्स पेश कर रही है। इनमें से एक स्पैम-फ्री नेटवर्क है जिसे अनचाहे मैसेज और स्कैम को अपने आप फिल्टर करने के लिए डिजाइन किया गया है।
नया लोगो बदलेगा किस्मत?
बीएसएनएल का नया लोगो विश्वास, ताकत और देशभर में पहुंच का प्रतीक है। नया लोगो लॉन्च करने के साथ ही कंपनी ने सात नई सर्विस भी लॉन्च की हैं। जिनकी मदद से देश के शहरी और ग्रामीण इलाकों में बिना किसी परेशानी के नेटवर्क कनेक्टिविटी उपलब्ध करवाई जाएगी।
हाई-स्पीड डेटा का मजा
कंपनी अपने इंटरनेट कस्टमर्स के लिए नेशनल वाई-फाई रोमिंग सर्विस लेकर आई है। इस सर्विस से यूजर्स हाई-स्पीड डेटा का आनंद ले सकते हैं। ऐसा बीएसएनल हॉटस्पॉट के जरिये होगा। अच्छी बात है कि इसके लिए कोई एक्स्ट्रा चार्ज भी नहीं देना है।