iQOO 13 स्मार्टफोन की लॉन्च डेट का एलान हो गया है। आइकू का यह फोन होम मार्केट चीन में सबसे पहले 30 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। आइकू का यह पिछले साल के फ्लैगशिप iQOO 12 का सक्सेसर है। यह फ्लैगशिप स्मार्टफोन क्वालकॉम के लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite SoC के साथ मार्केट में उतारा जाएगा। इसे कंपनी नंवबर में इंडियन बाजार में पेश कर सकती है।
iQOO 13 की लॉन्च डेट से आखिरकार पर्दा उठ गया है। iQOO का यह स्मार्टफोन कंपनी का फ्लैगशिप फोन है, जो पिछले साल के लॉन्च किए iQOO 12 सीरीज का सक्सेसर है। iQOO 13 सीरीज भारत में भी लॉन्च होगी। फिलहाल इसकी लॉन्च डेट सामने नहीं आई है। कंपनी ने अभी सिर्फ होम मार्केट चीन की लॉन्च डेट का एलान किया है। iQOO 13 स्मार्टफोन 30 अक्टूबर को शाम 6.30 बजे (भारतीय समय) में लॉन्च होगा। यह फोन क्वालकॉम के फ्लैगशिप Snapdragon 8 Elite SoC के साथ लॉन्च होगा।
iQOO 12 भी पिछले साल नंवबर में लॉन्च हुआ था। iQOO 13 स्मार्टफोन को कंपनी इंडिया में भी टीज कर रही है। कंपनी ने फिलहाल लॉन्च डेटा का एलान नहीं किया है। लेकिन कंपनी नवंबर में इस फोन को भारतीय बाजार में उतार सकती हैं।
चीन में प्री-ऑर्डर शुरू
iQOO की चाइना वेबसाइट पर इस फोन के प्री-ऑर्डर आज 22 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं। यह फोन ब्लैक, ग्रे, ग्रीन और व्हाइट कलर ऑप्शन में लॉन्च होगा। फोन का व्हाइट कलर वेरिएंट BWM मोटरस्पोर्ट्स स्ट्रिप्स के साथ आएगा।
आइकू के अपकमिंग फोन की बैटरी और फास्ट चार्जिंग डिटेल्स सामने आ चुकी हैं। इसके साथ ही कंपनी कन्फर्म कर चुकी है कि ये स्मार्टफोन में क्वालकॉम के लेटेस्ट पावरफुल Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ लॉन्च होगा। इसके साथ ही फोन में आइकू का Q2 चिप भी दिया जाएगा।