स्पीकर बिरला ने की बून्दी-के.पाटन के कार्यकर्ताओं से चर्चा
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट - बूंदी
पटौदी इंटरप्राइजेज एवं अलगोजा रिसोर्ट कीऔर से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
बून्दी। संसदीय क्षेत्र कोटा-बून्दी के प्रवास को दौरान लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने मंगलवार को बून्दी व के.पाटन क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ताओं से संवाद किया। स्पीकर बिरला ने कहा कि कार्यकर्ता समाज में बड़े बदलवों के लिए संवाहक की भूमिका निभाएं। कार्यकर्ता सक्रिय रहकर क्षेत्रवासियों से स्थानीय समस्याओं पर चर्चा करें। जनता की मूलभूत सुविधाओं व जनहित के कामों के लिए सामूहिक सुझावों के आधार पर विकास की प्राथमिकता तय हो, ताकि जनप्रतिनिधियों को जनआकांक्षाओं के अनुरूप काम करने की दिशा मिले। बिरला ने कहा कि कार्यकर्ता वंचित और अभावग्रस्त वर्ग के लोगों को केंद्र और राज्य की योजनाओं का लाभ दिलवाएं। चिकित्सा, शिक्षा, स्वास्थ्य सहित कोई समस्या सामने आए उसका समाधान सामाजिक कार्यकर्ता के पास होना चाहिए।
बिरला ने कहा कि जनसामान्य के जीवन में बदलाव हमारा ध्येय है। अगर हम अपने प्रयासों से किसी एक व्यक्ति के जीवन को बेहतर बना सकते हैं तो एक कार्यकर्ता के रूप में इससे बड़ा पुरस्कार दूसरा नहीं है। राजनीतिक कार्यकर्ता बनकर नहीं बल्कि सामाजिक कार्यकर्ता बनकर कार्य करें। हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि धन के अभाव में कोई भी व्यक्ति शिक्षा, स्वास्थ्य से वंचित नहीं रहे।