25 अक्टूबर के दिन नगर निगम हेरिटेज की तीसरी साधारण सभा की बैठक राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर झालाना में आयोजित की जाएगी। इस बैठक में कुल 13 प्रस्ताव पर चर्चा होगी। इसमें चांदपोल का नाम बदलने पर भी चर्चा होगी। दीपावली पर सभी पार्षदों को 10 अस्थाई कर्मचारी देने जैसे प्रस्ताव शामिल होंगे।नगर निगम हेरिटेज मेयर कुसुम यादव ने कहा- आम जनता कि इस सहूलियत को ध्यान में रखते हुए पार्षदों से चर्चा के बाद साधारण सभा की बैठक के लिए कुल 13 प्रस्ताव तैयार किए गए हैं। इनमें जयपुर के प्रमुख पर्यटक स्थलों के सौंदर्यकरण के साथ ही बढ़ती पार्किंग की समस्या को कम करने के लिए पार्किंग और ई-रिक्शा को व्यवस्थित तरीके से चलाने की गाइडलाइन बनाने जैसे प्रस्ताव शामिल है।साधारण सभा की बैठक में इन सभी प्रस्ताव पर पार्षदों से सार्थक चर्चा के बाद फैसला किया जाएगा। ताकि जयपुर की जनता के साथ ही यहां आने वाले पर्यटकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। यादव ने कहा- इन प्रस्ताव के साथ ही साधारण सभा की बैठक में पार्षदों की समस्याओं पर भी चर्चा की जाएगी।