मोबाइल फोन के लिए चिपसेट बनाने वाली कंपनी Qualcomm ने लेटेस्ट Snapdragon 8 Elite Soc को लॉन्च किया है। क्वालकॉम के इस प्रोसेसर के साथ फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किए जाएगा। यह चिपसेट इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी Qualcomm Oryon CPU Qualcomm Adreno GPU और अपग्रेडेड Qualcomm Hexagon NPU के साथ आता है। इसके साथ ही बेस्ट कैमरा एक्सपीरियंस के लिए इसमें AI-ISP का सपोर्ट भी दिया है।
Qualcomm ने आखिरकार Snapdragon 8 Elite चिपसेट को लॉन्च कर दिया है। यह प्रोसेसर फ्लैगशिप स्मार्टफोन में दिया जाएगा। कंपनी का दावा है कि यह दुनिया का सबसे फास्ट मोबाइल चिपसेट है, जोकि कंपनी के पिछले साल के Snapdragon 8 Gen 3 चिपसेट का सक्सेसर है। फिलहाल मौजूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन में कंपनी इस चिपसेट को यूज करती थी।
Snapdragon 8 Elite चिपसेट की खूबियां
Snapdragon 8 Elite चिपसेट को कंपनी ने इंडस्ट्री लीडिंग टेक्नोलॉजी के साथ पेश किया है। इसमें सेकेंड जेनेरेशन कस्टम बिल्ट Qualcomm Oryon CPU, Qualcomm Adreno GPU, और अपग्रेडेड Qualcomm Hexagon NPU दिया गया है, जिससे परफॉर्मेंस में इजाफा होता है। यह एआई पावर्ड चिपसेट है जो फोटोग्राफी, गेमिंग और ब्राउजिंग के दौरान बेहतर परफॉर्मेंस ऑफर करता है। Qualcomm का AI-ISP (Artificial Intelligence Image Signal Processor) फीचर कैमरा परफॉर्मेंस को बढ़ाने के साथ फ्लूड फोटोग्राफिक एक्सपीरियंस ऑफर करेगा।