सोमवार को हिण्डोली के नगर पालिका सभागार में जन सुनवाई की और प्राप्त समस्याआओं को समाधान कर राहत दी। जनसुनवाई में बड़ी संख्या में लोगों ने अपनी समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान ओएसडी श्री दत्ता ने कहा कि हिण्डोली की रामसागर झील को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा।
ओम धगाल - पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा
ओम धगाल की और से हिंडोली विधानसभा क्षेत्र एवं बूंदी जिले वासियों को रौशनी के त्यौहार दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं
जन सुनवाई के दौरान लोकसभा स्पीकर के ओएसडी ने हिण्डोली नगर पालिका क्षेत्र में सीवरेज लाइन बिछाने, एसटीपी ट्रीटमेंट प्लांट के प्रस्ताव बनाकर भिजवाने के लिए तहसीलदार हिण्डोली को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मुख्य बाजार के दो बड़े नाले कृषि उपज मंडी से भूरिया खाल, रामसागर झील पर बारह द्वारी पाल बाग का पर्यटन की दृष्टी से विकास कार्य, स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत कचरा परिवहन के लिए आवश्यक जेसीबी व ट्रेक्टर ट्रोली, कचरा वाहन, तहसील चौराहे से देवनारायण आवासीय विद्यालय तक नवीन रोड, कृषि उपज मंडी से संस्कृत स्कूल इंटर लॉकिंग तथा सर्व समाज के लिए सामुदायिक भवन निर्माण के प्रस्ताव शीघ्र बनाकर भिजवाएं जाएं।