समाजवादी पार्टी के महासचिव राम गोपाल यादव ने भारत के मुख्य न्यायाधीश (CJI) डीवाई चंद्रचूड़ के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल किया है। पत्रकारों से बातचीत करते हुए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा- जब मुर्दों को जिंदा करे हो, तो वो भूत बन जाते हैं। कहां हैं वो? अब भी मंदिर और बाबरी मस्जिद दिख रहा है।जब पत्रकार ने कहा- अभी रविवार की बात है, तो राम गोपाल ने कहा- अरे छोड़ो यार, वो तो जो ---- हैं, वो तमाम इस तरह की बातें करते रहते हैं, हम उनका नोटिस क्यों लें? रामगोपाल के बयान में जहां हमने खाली जगह छोड़ी है, वहां उन्होंने अपशब्द बोला है।रामगोपाल सोमवार को मैनपुरी में करहल से सपा प्रत्याशी तेज प्रताप यादव के नामांकन के बाद मीडिया से बात कर रहे थे। रामगोपाल यादव यूपी के पूर्व सीएम मुलायम सिंह यादव के चचेरे भाई हैं। रामगोपास के बयान पर भाजपा ने कहा कि समाजवादी पार्टी जिसके चरित्र में ही अराजकता है वो अब कांग्रेस का साथ मिलने के बाद और भी भयावह हो चुकी है।ये लोग संविधान लेकर चुनाव प्रचार तो करते हैं, लेकिन देश की संवैधानिक व्यवस्थाओं का जरा भी सम्मान नहीं करते। अखिलेश यादव के चाचा राम गोपाल यादव की माननीय सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के लिए की गई टिप्पणी बेहद आपत्तिजनक है, इसके लिए उन्हें तत्काल पूरे देश से माफी मांगनी चाहिए।