राजस्थान उपचुनाव को लेकर कांग्रेस में टिकट वितरण का काम अंतिम दौर में चल रहा है। प्रदेश के बड़े नेताओं से सातों विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों को लेकर दिल्ली में प्रदेश प्रभारी रंधावा चर्चा कर चुके हैं। कुछ सीटों को छोड़ ज्यादातर पर नाम लगभग तय हो गए हैं। नामों पर चर्चा को लेकर प्रदेश कोऑर्डिनेशन समिति की सोमवार को बैठक बुलाई गई है। लेकिन इसमें नामों औपचारिकता ही होगी। रामगढ़ सीट पर दिवंगत विधायक जुबेर खान के छोटे पुत्र आर्यन जुबेर खान का नाम लगभग फाइनल है। परिवार को लोगों ने आर्यन के लिए टिकट मांगा। हालांकि चर्चा बड़े पुत्र आदिल के नाम पर भी हुई है। झुंझुंनूं सीट पर सांसद बृजेन्द्र ओला के पुत्र अमित ओला का नाम लगभग तय हो चुका है। दौसा में सांसद मुरारी मीना की पत्नी सविता के अलावा एक-दो नाम और चर्चा में है। बताया जा रहा है कि जगमोहन मीना के सामने आने के बाद मुरारी पत्नी को चुनाव नहीं लड़ाना चाहते। इसी तरह देवली-उनियारा में हरीश मीणा के परिवार या अन्य किसी नाम पर चर्चा अटकी हुई है। सलूम्बर में पार्टी रघुवीर मीना के नाम पर अटकी हुई है। वहीं, चौरासी में किसी नए चेहरे की तलाश चल रही है। खींवसर में अभी कोई मजबूत नाम सामने नहीं आया है।

Sponsored

महावीर कुल्फी सेन्टर - बूंदी

महावीर कुल्फी सेन्टर की और से बूंदी वासियों को दीपावली की हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं