नई दिल्ली। देशभर से एनसीसी के 500 से अधिक कैडेट अपनी तरह के पहले विशेष नौकायन अभियान पर सोमवार को रवाना होंगे। इस दौरान कैडेट तीन राज्यों उत्तर प्रदेश, बिहार और बंगाल में गंगा और हुगली नदियों में नौकायन करते हुए लगभग 1,200 किलोमीटर की दूरी तय करेंगे।
राष्ट्रीय कैडेट कोर की नौसेना शाखा के 528 कैडेट शामिल होंगे
रक्षा मंत्रालय ने रविवार को कहा कि 'भारतीय नदियां-संस्कृतियों की जननी' थीम वाले इस अभियान को कानपुर से हरी झंडी दिखाई जाएगी। इसमें राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) की नौसेना शाखा के 528 कैडेट शामिल होंगे।
कैडेटों के साथ लगभग 40 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी भी होंगे
एनसीसी का यह पहला विशेष नौकायन अभियान 20 दिसंबर को बंगाल के कोलकाता में समाप्त होगा।अभियान के छह चरणों में कानपुर से प्रयागराज (260 किमी), प्रयागराज से वाराणसी (205 किमी), वाराणसी से बक्सर (150 किमी), बक्सर से पटना (150 किमी), पटना से फरक्का (230 किमी) और फरक्का कोलकाता (205 किमी) शामिल हैं। कैडेटों के साथ लगभग 40 एसोसिएट एनसीसी अधिकारी भी होंगे।
वीरनारी रवाना करेंगी कैडेट्स को
एनसीसी के सूबेदार मेजर सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि अटल घाट से कैडेट्स को वीर नारी बिमला देवी और सीमा सिंह हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगी। बिमला देवी के पति हवलदार शिव नारायण सिंह, कीर्ति चक्र (मरणोपरांत), ने वर्ष 1994 में बांदीपुर (जम्मू-कश्मीर) में आतंकियों से लड़ते हुए बलिदान दिया था। वहीं, सीमा सिंह के पति स्वर्गीय लांस नायक ज्योति प्रकाश सिंह, शौर्य चक्र ( समारोह के दौरान मरणोपरांत) थे। इस कार्यक्रम के जरिए अपनी संस्कृति का वाहक बनने को लेकर कैडेट्स उत्साहित हैं।