खेड़ में दीपोत्सव 29 अक्टूबर को प्रज्वलित होंगे एक लाख दीप..

बालोतरा : इस वर्ष 29 अक्टूबर को धनतेरस के अवसर पर खेड़ स्थित प्राचीन सनातन तीर्थ स्थल पर एक लाख दीप जलाए जाएंगे। बाड़मेर और बालोतरा जिलों के श्रद्धालु इस भव्य दीपोत्सव का हिस्सा बनने के लिए जुटेंगे। 

तीसरे वर्ष आयोजित हो रहे इस विशेष दीपोत्सव की तैयारियों में महोत्सव समिति के सदस्य पिछले एक महीने से लगे हुए हैं। श्री रणछोड़ राय भगवान मंदिर में होने वाले इस आयोजन को लेकर सभी तैयारियां तेजी से चल रही हैं। 

मीडिया प्रभारी दौलत आर. प्रजापत ने बताया कि इस आयोजन के लिए मंदिर परिसर और आसपास की भूमि की सफाई का कार्य जारी है। दीपों का प्रज्वलन विभिन्न ब्लॉकों और तीर्थ परिसर में मुख्य द्वार तथा मंदिर प्रांगण में एक साथ किया जाएगा।

दीपोत्सव के दौरान भक्ति गीतों और झांकियों का विशेष आयोजन भी होगा। देवी-देवताओं की विभिन्न कला आकृतियों के माध्यम से दीप जलाने की परंपरा निभाई जाएगी। मुख्य मंदिर में रंगोली की खूबसूरत सजावट भी की जाएगी।

यह भव्य दीपोत्सव श्रद्धालुओं के लिए एक अद्भुत अनुभव प्रदान करेगा, जिसमें उत्साह और भक्ति का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।