बालोतरा, 20 अक्टूबर। जलदाय विभाग के अवैध जल कनेक्शन के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत रविवार को 8 अवैध जल कनेक्शन विच्छेद किए गए।
उम्मेद सागर धवा समदड़ी खंडप परियोजना के अधिशाषी अभियंता गजानंद प्रजापत के निर्देशन में संचालन संधारण का कार्य करने वाली फर्म एल एन टी द्वारा पटाऊ से उमरलाई के बीच उमरलाई जाने वाली मुख्य पाइपलाइन से 8 अवैध जल संबंध विच्छेद किए।