कोटा. कनवास थाना क्षेत्र के दरा बस स्टेंड पर दुकान से पचास 50हजार का फ्रॉड कर आरोपी फरार हुआ। दुकानदार जुम्मा ने बताया कि फ़ोन पे लगाने वाले कर्मचारी बनकर दुकान पर आए थे, इस दौरान पैसे डालकर चेक करने को कहा गया तो उस समय आरोपी ने पिन ध्यान मे रख लिया और  50 हजार की नगदी निकलवा ली और मोके से फरार हो गए। दुकान मे लगे कैमरे और सीसीटीवी की मदद से पहचान की जा रही हे। पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज करवा दिया है, पुलिस जांच कर रही है।