इटावा में निकला संघ का पथ संचलन , लोगो ने किया जगह जगह स्वागत

इटावा

कदम ताल के साथ के साथ इटावा नगर में रविवार को राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा पथ संचलन निकला गया। कृषि उपज मंडी में स्वयं सेवक एकत्रित हुए जहां पर बौद्धिक हुआ जिसकी अध्यक्षता समाजसेवी बाबूलाल नाटाणी द्वारा की गई वही मुख्य वक्ता संघ के सह शारीरिक प्रमुख जितेंद्र सोनी रहे। मंच पर जिला कार्यवाहक गोपाल मीना सहित क्षेत्र के संत मौजूद रहे। इसके बाद जय घोष के साथ पथ संचलन शुरू हुआ जिसमें स्वयं सेवक कदम ताल मिलाते हुए नगर के प्रमुख मार्गो से गुजरे इस दौरान समाजसेवी संगठनों, व्यापारिक संस्थाओं और विभिन्न संस्थाओं द्वारा फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया। इसके साथ करीब 200 से अधिक स्वागत द्वार नगर में लगाए गए। वही कई जगह रंगोली सजाई गई। मुख्य मार्ग, जैन मंदिर, पुराना बाजार, मोती कुआ, चंद्रा मार्केट, सरोवर नगर, गेता रोड़, मुख्य बाजार होते हुए वापस कृषि उपज मंडी में समापन हुआ। करीब एक हजार स्वयं सेवकों ने भाग लिया। वही डीएसपी शिवम जोशी, इटावा एसएचओ मांगेलाल यादव सहित क्षेत्र के बूढ़ादीत, अयाना, खातोली एसएचओ सहित कोटा से अतिरिक्त पुलिस बल इस दौरान तैनात रहा।