हाल ही में महाराष्ट्र के एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और सलमान खान को धमकी देने से गैंगेस्टर लॉरेंस बिश्नोई चर्चा में है। इसी बीच गुजरात के वडोदरा पहुंचे करणी सेना के अध्यक्ष राज शेखावत ने उसके एनकाउंटर की मांग की। मीडिया से बात करते हुए शेखावत ने कहा- उग्रवादियों और आतंकवादियों की श्रेणी में आने वाले लॉरेंस जैसे गैंगस्टरों से सख्ती से निपटा जाना चाहिए।उन्होंने आगे कहा- केंद्र सरकार पर भी सवाल खड़ा होता है कि आप ऐसे गैंगस्टर को क्यों पनाह दे रहे हैं। वह जेल में बैठकर लोगों की हत्या करवा रहा है और फिरौती मांग रहा है। बड़ा सवाल यह है कि केंद्र सरकार इस पर पर्दा क्यों डाल रही है। इससे देश में डर का माहौल बना हुआ है।गौरतलब है कि 22 दिसंबर को अहमदाबाद में क्षत्रिय एकता महासम्मेलन होना है। इसी को लेकर आज वडोदरा में क्षत्रिय समाज की आमसभा रखी गई है। शेखावत इसी आमसभा में शामिल होने आज वडोदरा पहुंचे हैं। राज शेखावत ने आगे कहा- मैं आपसे और देश की जनता से पूछना चाहता हूं कि आज जो डर का माहौल पैदा हुआ है। उसे लेकर लॉरेंस बिश्नोई और उसके गैंग के लोग कहां तक ​​स्वीकार्य हैं। क्या ऐसे गैंगस्टर का एनकाउंटर नहीं किया जा सकता। आज इस गैंग का लीडर जेल में बैठकर देश के व्यापारियों को परेशान कर रहा है। देश के सामाजिक या राजनीतिक नेताओं की हत्या कर रहा है।