131 वां राष्ट्रीय दशहरा मेला-2024 में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के केन्द्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय कोटा द्वारा विकसित भारत@2047 मल्टी मीडिया प्रदर्शनी लगाई गई है। जिसका शुभारंभ रविवार को कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा, कोटा जिला प्रमुख मुकेश मेधवाल एवं मेला समिति अध्यक्ष विवेक राजवंशी तथा केन्द्रीय संचार ब्यूरो के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीना ने फीता काटकर एवं दीप प्रज्जवलित कर उदघाटन किया। 

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण के विधायक संदीप शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा वर्ष 2047 तक भारत को विकसित बनाने के लक्ष्य को पूरा करने के लिए जरूरी है कि सरकार की योजनाओं की जानकारी गाँव -गाँव तक पहुचे। आमजन उनका लाभ ले। उन्होंने कहा कि भारत देश हमारे यशस्वी प्रधानमंत्री के नेतृत्व में हर क्षेत्र में उन्नति की ओर अग्रसर हो रहा है। 

उदघाटन समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख मुकेश मेघवाल ने कहा कि समाज के अन्तिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विजन को आम जनता तक पहुँचाने में यह प्रदर्शनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार न सिर्फ अपने देशवासियों के सर्वांगीण कल्याण के लिए प्रयासरत हैं वरन् सही मायने में वैश्विक एकता व कल्याण की दिशा में भी प्रयासरत हैं। 

इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष विवेक राजवंशी ने कहा की सरकार की योजनाएँ एवं कार्यक्रम तभी सफल हो सकते है,जब इनमें जनता की सहभागिता हो। उन्होने उपस्थित युवाओं को प्रदर्शनी के माध्यम से दी जा रही जानकारी से लाभ लेने कि अपील करते हुए कहा की आमजन तक सरकार की योजनाओं को पहुचाने में अपनी भागीदारी निभाए । 

उन्होने कहा की इस पहली बार मेला में अनेक अभिनव प्रयोग किए हैं। पहले सरकारी विभागों की प्रदर्शनी नहीं लगती थी। इस बार अनेक विभागों ने अपनी-अपनी प्रदर्शनी लगाई है। उन्होने युवाओ से कहा कि इस प्रदर्शनी में उपलब्ध जानकारियों को न सिर्फ देखें, बल्कि इनसे सीखें भी । 

 कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियो का स्वागत करते हुए केन्द्रीय संचार ब्यूरो, कोटा के सहायक निदेशक रामेश्वर लाल मीणा ने केन्द सरकार सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओं पर केंद्रित इस प्रदर्शनी में विभिन्न अत्याधुनिक तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है। प्रदर्शनी में दर्शकों को मनोरंजक और आकर्षक ढंग से विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर और भविष्य के प्रौद्योगिकी सम्पन्न भारत के दर्शन कराए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मल्टीमीडिया प्रदर्शनी में महिला सशक्तिकरण, आयुष्मान भारत, भारतीय जनऔषधि परियोजना, स्वच्छ भारत मिशन, फिट इंडिया, किसान और कृषि से सम्बन्धित योजनाएं, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना एवं पोषण, गतिशक्ति योजना, जल जीवन मिशन, मिशन लाईफ, प्रधानमंत्री की राजस्थान को सौगात एवं अनेक गरीब कल्याण योजनाओं सहित अनेक केंद्र सरकार की योजनाओं को दर्शाया गया है । 

प्रदर्शनी के उदघाटन के अवसर प्रश्नोत्त्री प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को अतिथियो के हाथों पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह प्रदर्शनी 20 से 23 अक्टुबर 2024 तक सुबह से देर रात तक आम नागरिकों के लिए निशुल्क खुली रहेगी ।