दौसा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए शनिवार रात भाजपा ने जगमोहन मीणा को प्रत्याशी घोषित किया। रविवार सुबह वे दौसा शहर में सब्जी मंडी स्थित गणेश मंदिर पहुंचे। इस दौरान डॉ. किरोड़ीलाल मीणा के छोटे भाई जगमोहन से परिवारवाद को लेकर सवाल किया तो उन्होंने कहा- यह परिवारवाद नहीं है। क्षेत्र में गुटबाजी के सवाल पर बोले कि घर में बर्तन हों तो वे भी आपस में टकराते हैं। जगमोहन मीणा 2014 के लोगसभा चुनाव से ही टिकट की मांग कर रहे थे। उन्होंने कहा- प्रत्याशी बनाने के लिए पार्टी नेतृत्व का आभारी हूं। मैं और मेरा परिवार लंबे समय से पार्टी-संगठन से जुड़े हैं। सबसे बड़ी बात यह है कि हम सीधे रास्ते पर चलते हैं और पार्टी विचारधारा पर रहे हैं। निश्चित रूप से पार्टी के इतने कार्यकर्ताओं और लोगों का हुजूम है। ये सब सक्रिय होकर पार्टी को जीत दिलाने के लिए मेहनत करके विजयश्री हासिल करेंगे। जल्द ही नॉमिनेशन दाखिल कर चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे। उन्होंने कहा- मैंने 2014 में सरकारी सेवा से राजनीति क्षेत्र में आने के लिए वीआरएस लिया था। कई बार परिस्थितियां बन जाती हैं और टिकट नहीं मिलता है। मैंने प्रयास किया था, मुझे उम्मीद और पार्टी से विधानसभा या लोकसभा का टिकट मिलने की अपेक्षा थी, लेकिन किसी कारणवश मुझे मौका नहीं दिया। इसके बावजूद मैं पार्टी-संगठन के लिए काम करता रहा, जिसका फल आज मुझे मिला है। मैं शुरू से ही दौसा की जनता से जुडा रहा हूं। बिना किसी जाति, धर्म, मजहब के जो भी व्यक्ति मेरे सरकारी कार्यकाल या बाद में किसी भी कार्य लिए आया हो, उसकी हरसंभव सेवा करने का प्रयास किया है। आगे भी उनकी अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगा।