बाड़मेर. जसदेर धाम स्थित तालाब से मृत मछलियां बाहर निकालकर निस्तारित करवा दी गई है। रविवार से जसदेर तालाब से जलकुंभी निकाली जाएगी l उपखंड अधिकारी वीरमा राम ने बताया कि जिला कलक्टर टीना डाबी के निर्देशानुसार जसदेर धाम तालाब से मृत मछलियों को बाहर निकलवा कर निस्तारित करवा दिया गया है ।उन्होंने बताया कि पानी की शुद्धता के लिए पूरे तालाब में चूना पाउडर का छिड़काव करवाया गया है। पानी के नमूने की जांच करवाने पर सीवरेज का पानी मिला होना पाया गया l जो पानी तालाब में मिल रहा था उसको बंद करवा दिया है । उन्होंने बताया कि जैसलमेर से नाव मंगवाई गई थी, जो शनिवार सुबह आ गई है l इसकी सहायता से आगामी 3-4 दिन में तालाब से जलकुंभी को निकलवाने का प्रयास करेंगे।