दरंग ज़िले के सदर मुख्यालय मंगलदे में एक हनी ट्रैपिंग का मामला सामने आया है जिसमे खूबसूरत महिला -युवती अपने सुंदरता के जाल में भोले भाले युवको को फसा लेते है और अनैतिक अवस्था में फोटो और वीडियो बना कर ब्लैकमेलिंग करते है कुछ इसी तरह का घटना शुक्रवार को मंगलदे में हुआ जिसके परिणति आज एक महिला सहित दो को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया