दीपावली त्योहार के मद्देनजर पालिका प्रशासन ने शुरू करवाई रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था

- पालिकाध्यक्ष मगनदान चारण व ईओ दीपिका विरवाल ने कूड़ा कचरा-पात्र में डालने व खुले में नहीं फेंकने की शहरवासियों से की अपील

आबूरोड (सिरोही)। आबूरोड नगर पालिका प्रशासन की ओर से शहर को स्वच्छ बनाए रखने के निरंतर प्रयास किए जा रहें हैं। इस सफाई व्यवस्था को बनाए रखने के लिए नगर पालिका अध्यक्ष मगनदान चारण व अधिशासी अधिकारी दीपिका विरवाल के निर्देशानुसार त्योहार के मद्देनजर रखते हुए रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था शुरू की गई है। सभी आबूरोड वासियों से कचरे को कचरा-पात्र में डालने व खुले में नहीं फेंकने की अपील की है। ताकि, अपने शहर आबूरोड में शहरवासियों से स्वच्छ भारत मिशन अभियान को सफल बनाने में सहयोग करने की अपील की व मौसमी बिमारी को रोकने व मच्छरों के लार्वा को खत्म करने के लिए डीडीटी पाउडर का छिङ़काव किया जा रहा है।

रात्रिकालीन सफाई व्यवस्था में कार्यवाहक स्वास्थ्य निरीक्षक जालमसिंह, सहायक स्वास्थ्य निरीक्षक अशोक कुमार, जमादार अमित, कालू आदि मौजूद रहे।

..........................................................................................